नई दिल्ली। उमरान मलिक जैसा युवा तेज गेंदबाज अपनी गेंद की स्पीड से आये दिन बल्लेबाजों को चौंका दे रहा है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान ने रविवार को भी पंजाब किंग्स के खिलाफ एक नया इतिहास रच दिया।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
जम्मू कश्मीर का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने मैच की पहली पारी के 20वें ओवर को मेडन फेंका है। उमरान के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का भी बयान आया है। थरूर ने इस युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है और कहा कि उन्हें इंग्लैंड ले जाना चाहिए क्योंकि वह अंग्रेजों को डरा देंगे।
We need him in India colours asap. What a phenomenal talent. Blood him before he burns out! Take him to England for the Test match greentop. He and Bumrah bowling in tandem will terrify the Angrez! #UmranMalik https://t.co/T7yLb1JapM
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 17, 2022
पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI Playing XI: आयरलैंड के खिलाफ कप्तान इन प्लेयर्स को देंगी मौका; जानें- पहले वनडे का संभावित प्लेइंग XI
शशि थरुर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमें भारत के रंगों में उसकी जरूरत है। क्या शानदार प्रतिभा है। कहीं ये खो ना जाए इससे पहले इसकी मदद करें! उसे टेस्ट मैच ग्रीनटॉप के लिए इंग्लैंड ले जाएं। वह और बुमराह एक साथ गेंदबाजी करेंगे, अंग्रेज़ों को डरा देंगे! #उमरान मलिक।’ इतना ही नहीं, इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे, जिनमें से तीन विकेट उमरान मलिक के खाते में गए, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा और पंजाब किंग्स के परखच्चे उड़ गए।