नई दिल्ली। आईपीएल पर एक बार फिर कोराना का साया मंडरा रहा है। कोरोना के बढ़ रहे केसों के बीच दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 32वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना विस्फोट के चलते इस मैच पर सकंट के बादल छाए हुए हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
न्यूजीलैंड के कीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कल बाकी टीम के साथ ट्रेनिंग की है। टिम साइफर्ट दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने COVID 19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढकर पांच हो गई है। सोमवार को कराई गई जांच में टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।