IPL 2022: आईपीएल 2022 में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इस बार भी दिल्ली के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाले मैच पर भी संश्य बन गया है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
हालांकि, इससे पहले भी दिल्ली टीम के कई अहम लोग कोरोना की चपेट में आए थे लेकिन इससे मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था और मैच अपने समय पर हुआ था। बताया जा रहा है कि, दिल्ली के कैंप में कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया गया है।
दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि जिस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है, वह नेट गेंदबाज है और मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें कि, दिल्ली और चेन्नई के बीच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला होना है।
इससे पहले पूरी टीम के आइसोलेशन में होने की वजह से मैच को लेकर संशय बना हुआ है। रविवार की सुबह सभी खिलड़ियों का टेस्ट किया गया है और उन्हें अपने कमरे के अंदर रहने के लिए ही कहा गया है। इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाले मैच को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।