नई दिल्ली। आज आईपीएल 2022 में बैंग्लोर रॉयल चैलेंसर्ज और राजस्थान रायल्स यानी दो रॉयल टीमें एक दूसरे से फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। इन दोनों टीमों में से जो टीम मैच में जीत दर्ज करती है वो खिताब के लिए फाइनल में उसका मुकाबला गुजरात की टीम से होगा। यह मुकाबला कोलकाता से 1617 किलोमीटर दूर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
पढ़ें :- WTC First Finalist: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में बनाई जगह
दूसरी बढ़ने के साथ-साथ पिच का मिजाज और मौसम में भी दोनों टीमों को काफी फर्क देखने को मिलेगा। राजस्थान अपना पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस से हारकर यहां पहुंची है। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को पटखनी दी थी। आज इन दोनों टीमों की भिड़ंत से यह साफ हो जाएगा कि 29 मई को आईपीएल 2022 के फाइनल में कौन सी टीम भिड़ने वाली है।
आरआर बनाम आरसीबी संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
पढ़ें :- Smriti Mandhana बनीं आईसीसी विमेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर की दावेदार; इन तीन प्लेयर्स से है टक्कर