Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: लखनऊ के विजय रथ को क्या रोक पायेगा बैंगलोर, जानिए अभी तक कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IPL 2022: लखनऊ के विजय रथ को क्या रोक पायेगा बैंगलोर, जानिए अभी तक कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ंत होगी। लखनऊ ने 6 मैचों में 4 और बैंगलोर छह में 4 मैच जीते हैं। हालांकि, लखनऊ तीसरे और बैंगलोर चौथे नंबर पर बनी हुई है।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

लखनऊ केा तीन जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला खूब चल रहा है और वो शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। छह मैचों में राहुल 235 रन बना चुके हैं। वहीं, आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में अब दोनों टीमों की भिड़ंत में देखना होगा कि इस बार किसके हाथ में जीत लगती है?

ये है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डुप्लेसी कप्तान, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

लखनऊ सुपर जायंट्स
लोकेश राहुल कप्तान, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंत चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
Advertisement