IPL 2023: आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम को ये झटका तब लगा है जब चेन्नई सुपर किंग्स से उसकी भिड़ंत होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अब इस सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए राहुल के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा जोरदार झटका; गाबा टेस्ट खत्म होने से पहले हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर!
Wishing K L Rahul sir a speedy recovery.
#KLRahul #RCBVSLSG pic.twitter.com/BM5Wso7jZQ — Dalpat Razzpurohit (@DalpatSunielian) May 1, 2023
इसके बाद उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। कहा जा रहा है कि यह हैमस्ट्रिंग की चोट है और अब राहुल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल के अलावा टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Day 4 Stumps: टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट में फॉलो ऑन टला; गेंदबाजों से बल्ले से बचाई लाज
Wishing a speedy recovery to @klrahul
See you back on the field soon
#TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/2DPo7W2OuK — IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
उनादकट (Jaydev Unadkat) को कंधे में चोट लगी है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी स्थिति भी गंभीर है। उनादकट को प्रैक्टिस सेशन में चोट लगी थी। इन दोनों पर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल