IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए। ये भिड़ंत कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) और मुंबई के खिलाड़ी ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) के बीच हुई। इसको लेकर बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया है।
पढ़ें :- Zaheer Khan बनें LSG के नए मेंटोर, बॉलिंग कोच को लेकर अभी भी सस्पेंस
दरअसल, मैच के दौरान ऋतिक ने नीतीश (Nitish Rana) को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया था। इसके बाद नीतीश (Nitish Rana) पवेलियन की तरफ लौटने लगे। इस दौरान ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) ने कुछ कहा, जिस पर नीतीश (Nitish Rana) भड़क गए और उन्होंने ऋतिक को बैट दिखाते हुए कुछ जवाब दिया था। बाद में मुंबई के स्टैंड-इन-कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने बीच-बचाव करते हुए दोनों के झगड़े को रोका था। इसके बाद नीतीश वापस पवेलियन लौट गए।
वहीं, अब मैच रेफरी ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों खिलाड़ियों को दोषी पाया, जिसके बाद दोनों पर जुर्माना लगाया गया है। नीतीश (Nitish Rana) पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि ऋतिक पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। नीतीश को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन ऑफेंस के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। वहीं, ऋतिक को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन ऑफेंस के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
पढ़ें :- Hardik Pandya's New Girlfriend: नताशा से तलाक के बाद हॉट ब्रिटिश सिंगर को हार्दिक कर रहे डेट! फोटोज वायरल