IPL 2023: आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला चलने लगा है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली और गुजरात को 27 रनों से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक के चलते पांच विकेट पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
पढ़ें :- Video-सूर्यकुमार यादव ने पाक महिला से मोबाइल लेकर खुद सेल्फी लेकर अपने फैन का जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर वायरल
हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात की टीम 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई की टीम जीत के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को अच्छाी शुरूआत दिलाई लेकिन दोनों खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। ईशान किशन 31 और रोहित 29 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद राशिद ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नेहल वधेरा को भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 88 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी बिखर सकती थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 103 रनों की नबाद पारी खेली।
सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के तूफानी शतक के चलते मुंबई की टीम पांच विकेट पर 218 रन बनाने में सफल रही। मुंबई ने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथी बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।
पढ़ें :- Mohammed Shami: क्या मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए? जानें- क्यों नहीं मिला पहले टी20आई में मौका