Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: तूफानी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहीं ये बड़ी बातें…

IPL 2023: तूफानी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहीं ये बड़ी बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से खूब रन निकल रहा है। पिछले मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तूफानी बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस बीच उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव को परमानेंट तीन नंबर पर खेलना चाहिए।

पढ़ें :- IND vs SA T20I : सूर्या की 'टीम इंडिया' पहुंची साउथ अफ्रीका; जानें- कब और कहां खेली जाएगी 4 टी20आई मैचों की सीरीज

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस के लिए स्थायी नंबर 3 हो सकते हैं, क्योंकि वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी, दोनों के अच्छे खिलाड़ी हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि मुंबई इंडियंस लीग चरण के अंत में शीर्ष दो में बहुत अच्छी तरह से फिनिश कर सकती है और अपनी छठी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए खुद को एक अतिरिक्त मौका दे सकती है।

बता दें कि, आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। प्लेऑफ के नजरिए इस मैच को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस 12 मैचों में सात जीत के साथ 17 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, लखनऊ की टीम चौथे नंबर पर है. लखनऊ के अब तक 12 मैचों में 6 जीत के साथ 13 प्वाइंट्स हैं।

 

 

पढ़ें :- Harry Brook Triple Hundreds: हैरी ब्रुक ने मुल्तान में जड़ा तेज तिहरा शतक; पर नहीं तोड़ पाये सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement