Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: आखिर कोलकाता के खिलाफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या क्यों नहीं खेल रहे? सामने आई ये वजह

IPL 2023: आखिर कोलकाता के खिलाफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या क्यों नहीं खेल रहे? सामने आई ये वजह

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत चही रही है। इस मैच में गुजरात की कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह गुजरात टाइटंस के एक स्टार खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि हार्दिक (Hardik pandya)  की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वो इस मैच को नहीं खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनकी जगह राशिद खान गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, हार्दिक के नहीं खेलने पर फैंस थोड़े परेशान जरूर हैं।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की कप्तानी में पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था। वह कप्तान के तौर पर निखरकर सामने हैं और गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं। वहीं, डीआरएस लेने के भी वह महारथी हो चुके हैं। केकेआर के खिलाफ हार्दिक की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बता दें कि, अभी तक हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए 17 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 13 में जीत मिली है।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान) अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीसन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

 

पढ़ें :- दो खिलाड़ियों पर अटका टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान; दुविधा में पड़े भारत के चयनकर्ता
Advertisement