IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने 47 गेंदों पर 98 रन की बेहतरीन पारी खेली। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) की इस तूफानी पारी के चलते टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है। मैच के बाद यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) से पूछा गया कि उन्हें शतक नहीं पूरा करने का दुख है।
पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की खराब शुरुआत; पहली गेंद पर जायसवाल लौटे पवेलियन
इस पर उन्होंने कहा कि उनका ध्यान शतक पूरा करने पर था ही नहीं। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के इस बयान ने फैंस का दिल जीत लया है। उन्होंने कहा कि, यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है कि मैं मैदान पर जाऊं और अच्छा खेलूं। इस मैच में बैटिंग कर बहुत अच्छा अहसास हुआ। ऐसा नहीं है कि जो कुछ मैं चाहता था वह हो जाता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर भरोसा है। मुझे पता है नतीजे आएंगे। जीत का शॉट शानदार अहसास था। मैं खेल को खत्म करना चाहता था और मैच जीतना मेरा मकसद रहा है। मैं धन्य और आभारी हूं, मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं।
बता दें कि, इस मुकाबले में राजस्थान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 9 विकेट से हराया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए। संजू सैमसन की टीम ने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 13.1 ओवर में हासिल कर लिया।