Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL: कल के केकेआर और आरसीबी मैच से क्या है दीपिका पादुकोण कनेक्शन,वायरल हो रहा उनका ट्वीट

IPL: कल के केकेआर और आरसीबी मैच से क्या है दीपिका पादुकोण कनेक्शन,वायरल हो रहा उनका ट्वीट

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण(SECOND PHASE) खेला जा रहा है। इस चरण का दूसरा मैच केकेआर की टीम और आरसीबी की टीम के बीच खेला गया। इस मैच को केकेआर की टीम ने 9 विकेट से जीता। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली(VIRAT) ने टॉस जीत कर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर के आलआउट हो गई।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

इस मैच के बाद से दीपिका पादुकोण का 11 साल पुराना खूब वायरल(VIRAL) हो रहा है। दीपिका ने ट्विटर पर लिखा था 92 भी कोई स्कोर है? अंतर इतना है कि तब आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स 92 रनों पर ऑलआउट हुआ था और इस बार आरसीबी की टीम इस स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दीपिका उन दिनों आरसीबी(RCB) का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी जाया करती थीं। दीपिका खुद बेंगलुरु से ही हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट
Advertisement