नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण(SECOND PHASE) खेला जा रहा है। इस चरण का दूसरा मैच केकेआर की टीम और आरसीबी की टीम के बीच खेला गया। इस मैच को केकेआर की टीम ने 9 विकेट से जीता। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली(VIRAT) ने टॉस जीत कर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर के आलआउट हो गई।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
92!!is that even a score!?way to go RCB!with u guys all the way…watching every second of it live!
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 18, 2010
इस मैच के बाद से दीपिका पादुकोण का 11 साल पुराना खूब वायरल(VIRAL) हो रहा है। दीपिका ने ट्विटर पर लिखा था 92 भी कोई स्कोर है? अंतर इतना है कि तब आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स 92 रनों पर ऑलआउट हुआ था और इस बार आरसीबी की टीम इस स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दीपिका उन दिनों आरसीबी(RCB) का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी जाया करती थीं। दीपिका खुद बेंगलुरु से ही हैं।