Irani Cup Winning Team: लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा ईरानी कप का मैच अब ड्रॉ की ओर जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में मुंबई ने सरफराज खान की 222 रनों की नाबाद पारी के बदौलत 537 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया ने अभिमन्यु ईश्वरन के 191 रन के बदौलत 416 रन पर ऑल आउट हो गयी। हालांकि, आज और आखिरी दिन को मिलकर करीब 5 सत्र का खले बचा है। ऐसे में अगर मैच ड्रॉ होता है तो कौन सी विजेता होगी? फैंस के लिए यह एक बड़ा सवाल है। आइये, इस सवाल के जवाब में जान लेते हैं-
पढ़ें :- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज; धाकड़ प्लेयर प्रैक्टिस पर लौटा
दरअसल, ईरानी कप का मैच ड्रॉ होने रहा तो मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित नहीं किया जाएगा। इस मैच में मुंबई को विजेता घोषित किए जाने की संभावना है, क्योंकि पहली पारी के बाद मुंबई ने ROI के खिलाफ 121 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले 2018-19 सीजन के दौरान विदर्भ और ROI की बीच ईरानी कप का मैच बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था। उस समय विदर्भ की टीम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। बता दें कि ईरानी कप 2018-19 सीजन में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने पहली पारी में 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 425 का स्कोर खड़ा किया था।