Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Hijab Controversy प्रदर्शन के समर्थन में उतरीं ईरानी अभिनेत्री, कपड़े उतारते हुए VIDEO किया शेयर

Hijab Controversy प्रदर्शन के समर्थन में उतरीं ईरानी अभिनेत्री, कपड़े उतारते हुए VIDEO किया शेयर

By शिव मौर्या 
Updated Date

तेहरान। ईरान में हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ईरानी महिलाओं को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। लिहाजा, हिजाब को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं। इस बीच ईरानी अभिनेत्री एल्नाज नोरोजी ने इस मुद्दे पर भी अपना समर्थन खुलकर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके समर्थन में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वह अपने कपड़े को परत दर परत उतारती दिख रही हैं।

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘दुनिया में कहीं भी, हर महिला को, चाहे वह कहीं से भी हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन सकती है और जब भी या जहां चाहे उसे पहन सकती है। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे अन्यथा कपड़े पहनने के लिए कहे।

हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति… प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रहा हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं।

 

 

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल
Advertisement