IRCTC Down Again: भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस वक्त लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं और हर ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी होती है। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर टिकट विंडो पर टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइन लगती है। ऐसे में रेलवे की ई-टिकट वेबसाइट IRCTC पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं। लेकिन IRCTC पर कुछ तकनीकी समस्या के कारण लोगों को टिकट बुक करने में समस्या आ रही है।
पढ़ें :- IRCTC वेबसाइट या ऐप पर नहीं हो रहा टिकट बुक तो घबराएं नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग
टिकट बुक करने में आ रही दिक्कतों पर IRCTC ने गुरुवार 23 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ई-टिकट सर्विस तकनीकी समस्या की वजह से काम नहीं कर रही है। लिहाजा IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करने में परेशानी आ रही है। इस समस्या पर तकनीकी टीम काम कर रही है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा। यह समस्या अस्थायी है और जल्द ही टिकट बुकिंग की सुविधा दोबारा शुरू हो जाएगी।’ हालांकि, IRCTC ई-टिकट वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आने के बाद यात्रियों के पास अन्य विकल्प भी मौजूद है। इस लेख में आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं-
इन ऐप्स से बुक कर पाएंगे टिकट
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट: यह भारतीय रेलवे की ऑफिशियल ऐप है। इससे ट्रेन की टिकट बुक की जा सकती है। इस ऐप आईआरसीटीसी ई वॉलेट के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। इस ऐप पर ट्रेन की टिकट बुक करने के अलावा कैंसल करने का भी ऑप्शन मिलता है। इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
ट्रेनमैन: यह ऐप आईआरसीटीसी का एक ऑथराइज्ड पार्टनर है। इसकी मदद से किसी भी लोकेशन और क्लास की टिकट बुक कर सकते हैं। ऐप पर ट्रेन के आने-जाने का समय भी चेक किया जा सकता है और पीएनआर स्टेटस चेक करने की सुविधा भी मिलती है। इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
पढ़ें :- IRCTC Website Down : ट्रेन टिकट का बुक नहीं कर पा रहे लोग, कट जा रहे हैं पैसे, रेलवे ने दिया ये अपडेट
अडानी वन: टिकट बुक करने के लिए अडानी वन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर शॉपिंग की सुविधा भी मिलती है। इसको एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।