Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. IRCTC Sawan Special Offer : सावन में शिवभक्तों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा रेलवे

IRCTC Sawan Special Offer : सावन में शिवभक्तों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा रेलवे

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। सावन का महीना (Month of Sawan) मंगलवार यानी 4 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रहा है। इस पावन में महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटने वाली है। वहीं, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन के लिए जानेवाले भक्तों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है।

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

दरअसल, सावन महीने (Month of Sawan) में लोग अमरनाथ यात्रा के साथ-साथ शिव ज्योतिर्लिंगों व प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंगों के कम खर्च में दर्शन का ऑफर दिया है। भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा कि सावन के समय ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आप टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

भारतीय रेलवे के ऑफर (Indian Railway Offers) के मुताबिक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से 27 जुलाई को रवाना होगी जो सभी सातों ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरेगी। ट्रेन यहां से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को घूमाते हुए वापस ऋषिकेश पहुंचेगी।

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC के ऐप से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इसके अलावा आप किसी भी रेल्वे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर जाकर करा इस ऑफर से टिकट बुक करवा सकतें है।

Advertisement