HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है। अगर आप देश में ही घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा किफायती साबित हो सकता है।

पढ़ें :- राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भड़के किरेन रिजिजू, कहा-विपक्ष ने दोनों सदनों में आसन का किया अपमान

वहीं अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप (International Trip) कई बार काफी महंगा होता है। इसमें फ्लाइट के खर्च के साथ आप जिस देश में घूमने के लिए जा रहे हैं वहां का वीजा भी लेना होता है। वीजा लेने के लिए आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। वहीं आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीय लोग वीजा फ्री एंट्री (Visa Free Entry  For Indians) कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –

थाईलैंड – 30 दिन तक कर सकते हैं बीना वीजा के ट्रैवल

भूटान – 14 दिनों तक

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

नेपाल – वीजा की आवश्यकता नहीं

मॉरीशस – 90 दिनों का वीजा फ्री

मलेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री

केन्या – 90 दिन का वीजा फ्री

ईरान – (4 फरवरी, 2024 से, वीजा की आवश्यकता नहीं है)

पढ़ें :- Kisan Andolan: फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर का एलान

अंगोला – 30 दिनों का वीजा फ्री

बारबाडोस – 90 दिनों का वीजा फ्री

डोमिनिका – 180 दिनों का वीजा फ्री

अल साल्वाडोर – 180 दिनों का वीजा फ्री

फिजी – 120 दिनों का वीजा फ्री

गाम्बिया – 90 दिनों का वीजा फ्री

पढ़ें :- पत्नी उसके परिजनों की प्रताड़ना से तंग AI इंजीनियर ने की खुदकुशी, VIDEO में आपबीती सुनकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें

ग्रेनाडा – 90 दिनों का वीजा फ्री

हैती – 90 दिनों का वीजा फ्री

जमैका – वीजा मुक्त प्रवेश

कजाकिस्तान – 14 दिनों का वीजा फ्री

किरिबाती – 90 दिनों का वीजा फ्री

मकाओ – 30 दिनों का वीजा फ्री

माइक्रोनेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री

पढ़ें :- आखिर कब तक चीजें ऐसे मुफ्त दी जाती रहेंगी, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-रोजगार के अवसर क्यों नहीं दिए जा रहे

फिलिस्तीनी टेरिटरीज – वीजा फ्री एंट्री

सेंट किट्स और नेविस – 90 दिनों का वीजा फ्री

सेनेगल – 90 दिनों का वीजा फ्री

सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस – 90 दिनों का वीजा फ्री

त्रिनिदाद और टोबैगो – 90 दिनों का वीजा फ्री

वानुअतु – 30 दिनों का वीजा फ्री

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...