Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: ट्रेन है या खंडहर! कुछ ऐसा है पाकिस्तान के रेलवे का हाल, हालत कबाड़ से कम नहीं, यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

Viral Video: ट्रेन है या खंडहर! कुछ ऐसा है पाकिस्तान के रेलवे का हाल, हालत कबाड़ से कम नहीं, यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

पाकिस्तान की गरीबी किसी से छिपा नही है। इस देश की गरीबी को पूरी दुनिया जानता  है।ये मुल्क भले ही एजुकेशन में पीछे रहे लेकिन आतंकवाद में हमेशा आगे रहता है। बता दें की एक बार फिर पाकिस्तान  की हसीं पूरी दुनिया के सामने उड़ी है। सोश्ल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के ट्रेन की हालत बड़ी बेकार दिख रही है। ऐसा लग रहा है की ट्रेन नही बल्कि कबाड़खाना  है।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

जानिए पाकिस्तान रेलवे का हाल

बता दें की ये वीडियो पाकिस्तान रेलवे की “आवाम एक्सप्रेस” की बताई जा रही है। इसकी हालत इतनी बेकार दिख रही है जिसे देखकर लोग कन्फ़्यूज हैं की इसपर हसें या रोये।  वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान की “आवाम एक्सप्रेस” की हालत ऐसी है कि इसे ट्रेन कहना भी शायद ट्रेनों की बेइज्जती होगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उस ट्रेन की सीटें कुछ टूटी-फूटी, कुछ गायब, और कुछ ऐसी कि जिस पर बैठने की हिम्मत ना हो। रेल के डिब्बों का आलम ये है कि जंग ने उन्हें इस कदर जकड़ा हुआ है कि लगता है जैसे ये कोई ट्रेन नहीं बल्कि कोई पुरातत्व विभाग का कोई खजाना हो। ट्रेन के फर्श पर कचरे का ढेर, दीवारों में छेद और सड़ांध भरी हवा जो यात्रियों की मजबूरी साफ तौर पर देखी जा सकती है। ट्रेन की हालत बेहद ही खराब है फिर भी लोगों की मजबूरी चीख-चीखकर उनकी हालत बयां कर रही है।

पाकिस्तान की मौज लेने से नहीं चूक रहे हैं लोग

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम बनने लगी । इसके साथ यूजर्स  खूब ट्रोल कर रहे  हैं । कोई इसे “पाकिस्तान का टाइटैनिक” बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि इस ट्रेन में सफर करने वालों को “वीरता पुरस्कार” दे देना चाहिए। एक यूजर ने तो तंज कसते हुए लिखा, “जब रेलवे का ये हाल है, तो कश्मीर का सपना देखने से पहले अपने डिब्बों को तो संभाल लो भाई!” एक और मजेदार कमेंट था, “ये ट्रेन नहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी का अगला टारगेट प्रैक्टिस ग्राउंड है।” लोग पूछ रहे हैं कि जब बुनियादी ढांचा ही इस कदर जर्जर है, तो पाकिस्तान कश्मीर पर दावे क्यों ठोक रहा है? पहले अपनी “आवाम एक्सप्रेस” को तो “आवाम” के लायक बना तो ले।

 

पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?

 

Advertisement