अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अभी अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) मैच जारी है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए न्यूजीलैंड से गुड न्यूज़ आ रही है। अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज क्रीज पर टिक गए हैं और स्कोर 72/1 हो गया है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दूसरी ओर क्राइस्टचर्च की बात करें तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य से अब सिर्फ 77 रन दूर है और केन विलियमसन-डिरेल मिचेल की जोड़ी ने श्रीलंका पर काउंटर अटैक किया है।
बता दें कि अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीत जाती है या फिर ड्रॉ करवाती है, तब टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship final) में पहुंच जाएगी। अभी के लिए टीम इंडिया (Team India) का फाइनल में पहुंचना पक्का लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के 186 रनों की बदौलत 571 का बड़ा स्कोर बनाया। भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 91 रनों की बढ़त ली है, चौथे दिन का खेल खत्म होने तर ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा था। ऐसे में आखिरी दिन भारतीय स्पिनर्स के सामने चुनौती है।
पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला