Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ISI entry in Bangladesh: एक दशक बाद बांग्लादेश में ISI की एंट्री; युनूस सरकार भारत के खिलाफ रच रही साजिश!

ISI entry in Bangladesh: एक दशक बाद बांग्लादेश में ISI की एंट्री; युनूस सरकार भारत के खिलाफ रच रही साजिश!

By Abhimanyu 
Updated Date

ISI entry in Bangladesh: पूर्व शेख हसीना के ढाका छोड़ते ही बांग्लादेश में काफी कुछ बदलता नजर आ रहा है। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार में बांग्लादेश भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन गया है। साथ ही युनूस सरकार ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन पाकिस्तान को गले लगा लिया है। जिससे कभी भारत ने बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। इस बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी बांग्लादेश पहुंचे हैं।

पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

दरअसल, मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। जिसके बाद बांग्लादेश ने आईएसआई का ढाका में स्वागत किया है। आईएसआई हमेशा से भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई की तीन सदस्यीय टीम ढाका पहुंची हैं। इसमें मेजर जनरल शाहिद अमीर अफ्सर के साथ दो ब्रिगेडियर, आलम आमिर अवान और मुहम्मद उस्मान जतीफ शामिल हैं। मेजर जनरल शाहिद अमीर अफ्सर चीन में पाकिस्तान के मिलिट्री डिप्लोमेट रह चुके हैं। इससे पहले आईएसआई चीफ जनरल मुहम्मद आसिम मलिक के भी बांग्लादेश दौरे की संभावना थी। हालांकि, वह इस टीम में शामिल नहीं हैं।

बता दें कि करीब एक दशक के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की टीम ढाका पहुंची है। इससे पहले बांग्लादेश के आर्म्ड फोर्स के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफसर लेफ्टिनेंट जनरल कमर-उल-हसन ने पाकिस्तान का दौरा किया था। आईएसआई का यह डेलिगेशन 24 जनवरी तक बांग्लादेश में ही रहेगा। इस दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कई तरह की बातचीत की संभावना है। सूत्रों की मानें तो दोनों एक-दूसरे से खुफिया जानकारी साझा करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

Advertisement