Israel bombed Beirut: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को मारने के इजरालय (Israel) अभी चैन से नहीं बैठा है। उसने हिजबुल्लाह का नामोनिशान मिटाने की ठान ली है, जिसके लिए उसकी सेना ने बेरूत पर एक बड़ा हमला किया है। इस हमले का निशाना नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशिम सैफिद्दीन (Hashim Saifuddin) था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इजरायली हमले में सैफिद्दीन मारा गया है, या फिर बच निकला है।
पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में सैफिद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया है। नसरल्लाह की मौत के बाद माना जा रहा है कि सैफिद्दीन को ही हिजबुल्लाह का नेतृत्व करने वाला है। वह रिश्ते में नसरल्लाह का ममेरा भाई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गुरुवार को आधी रात को इजरायल ने बेरूत पर लगातार कई हवाई हमले किए। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि विमानों ने जमीन के नीचे बने बंकर पर बमबारी की।
इस बात की संभावना है कि उस समय सैफिद्दीन एक भूमिगत बंकर में वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने वाला था। हालांकि, सैफिद्दीन वहां पहुंचा था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है। इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। इजराइल डिफेंस फोर्स या हिजबुल्लाह की ओर से सैफिद्दीन के मारे जाने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।