Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Elections : बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में वापसी को तैयार , 65 सीटों पर जीत का अनुमान

Israel Elections : बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में वापसी को तैयार , 65 सीटों पर जीत का अनुमान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Israel Elections :  इस्राइल (Israel) में हुए आम चुनावों (General Elections) के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) सत्ता में वापसी करने को तैयार हैं। 84 फीसदी से ज्यादा मतों की गिनती की जा चुकी है। एग्जिट पोल में 120 सदस्यीय संसद में नेतन्याहू की समर्थक पार्टियों के 65 सीटों पर जीतने का अनुमान है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

 

नेतन्याहू की लिकुड पार्टी (Likud Party) के साथ गठबंधन में शास और यूनाइटेड टोराह जुडाइज्म पार्टियां हैं। इस्राइल के एक प्रमुख अखबर की रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने अब तक 4,081,243 मतों की गिनती की है, जिसमें से 24,201 मत अमान्य हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ताजा मतगणना के आधार पर नेतन्याहू का गुट 65 सीटों पर कब्जा करेगा, हालांकि यह संख्या बदल भी सकती है। देश ने मंगलवार बीते चार साल के भीतर पांचवीं बार मतदान किया जो कि अभूतपूर्व है।

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
Advertisement