नई दिल्ली। फ़िलिस्तीन (Palestine) के आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) के हमलों में इस्राइल (Israel) के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इसी बीच आगबबूला इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) के सभी ठिकानों को नष्ट करने का संकल्प लिया है। उन्होंने गाजा (Gaza) के सभी लोगों को तुरंत शहर छोड़ने की चेतावनी दी। कहा कि देश हमास (Hamas) को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा।
पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!
Prime Minister Benjamin Netanyahu, this evening:
"This morning, on Shabbat and a holiday, Hamas invaded Israeli territory and murdered innocent citizens including children and the elderly. Hamas has started a brutal and evil war." pic.twitter.com/ckPXuXNHk0
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 7, 2023
पढ़ें :- सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं
नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइली रक्षा बल (IDF ) घर-घर जाकर आंतकवादियों का सफाया कर रहे हैं। इस्राइली पीएम (Israeli PM) ने हमले के दिन को काला दिन बताया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘आईडीएफ हमास (IDF Hamas) से जुड़े लोगों को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा। हम उनका सफाया कर देंगे। इस्राइल और यहां के लोगों को जिन हालातों का सामना करना पड़ रहा उसका जोरदार बदला लेंगे।
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
"Citizens of Israel,
We are at war, not in an operation or in rounds, but at war. This morning, Hamas launched a murderous surprise attack against the State of Israel and its citizens. We have been in this since the early morning hours. pic.twitter.com/C7YQUviItR— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 7, 2023
पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन सभी स्थानों पर जहां हमास (Hamas) के लोग तैनात हैं, छिपे हुए हैं और जिन शहरों में काम कर रहे हैं। उन सभी ठिकानों को हम मलबे में बदल देंगे। उन्होंने गाजा के निवासियों से कहा, ‘मैं फिर से कह रहा हूं कि यहां से तुरंत चले जाओ क्योंकि हम अब हर जगह जबरदस्ती कार्रवाई करेंगे।
पढ़ें :- Video: सीरिया पर कहर बनकर टूटा इजरायल; 48 घंटों में किए 350 से ज्यादा हवाई हमले
Just In…..
Benjamin Netanyahu, Prime Minister of Isreal, says: "Israeli people, we are at war. The enemy Hamas will pay a high price that has never been seen before."
GOD HAVE MERCY.
Isreal|Arise TV|Tinubu|President Putin pic.twitter.com/yaRRsy10KV
— Bishop Edemumo Jnr (@fridayedemumo) October 7, 2023
पढ़ें :- गाजा-लेबनान में फिर मौत का तांडव: इजरायली हमले में 50 बच्चों समेत 134 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि इस समय हमारी सेना आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर निकाल रहा है। नेतन्याहू ने उन परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की, जिनके प्रियजनों की निर्मम हत्या कर दी गई।
यह है मामला?
हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया है। इस्राइल और फ़िलिस्तीन (Palestine) के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को हमास (Hamas) की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका-भारत (America-India) समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन (US President Biden) ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।