Israel-Hamas war ceasefire : इजरायल-हमास युद्ध में चार दिवसीय संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है और बंधकों की अदला-बदली आज होने की उम्मीद है। इजरायल-हमास जंग के बीच आज से चार दिनों का युद्ध विराम शुरू हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पहले हमास की ओर से इजराइली बंधकों को छोड़ा जाएगा, जिसके बदले इजराइल सरकार फिलिस्तीन के कैदियों को छोड़ेगी। खबरों के मुताबिक, इजराइल के करीब 240 लोग हमास के कब्जे में हैं। इनमें सैनिक और आम जनता शामिल हैं। बता दें कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजरायल और हमास ने चार दिनों के युद्ध विराम पर सहमति जताई है।
पढ़ें :- Israel–hamas war : कतर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां,दोबारा से युद्ध विराम कराने की कोशिश
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार यानी आज शाम करीब 7 बजे (भारतीय समयानुसार) हमास की ओर से बंधक बनाए गए 13 इजराइली लोगों को छोड़ा जाएगा। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसके बाद इजराइल की ओर से 39 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा। कहा जा रहा है कि हर एक इजराइली के बदले में नेतन्याहू सरकार 3 कैदियों को रिहा करेगा।
युद्धविराम के चार दिनों के बीच इजराइल और हमास के बीच कैदियों-बंधकों की अदला-बदली होगी। वहीं, 7 अक्टूबर से इजराइल की ओर से जारी जवाबी कार्रवाई पर विराम लगने के बाद गाजा में पीड़ितों के घर जरूरी सामान पहुंचाए जाएंगे। गाजा के अधिकारियों के मुताबिक, युद्ध के दौरान जरूरतमंदों तक राशन और अन्य जरूरी सामान नहीं पहुंच पा रहा था।