Israel-Hamas War : इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे है। इजराइल ने गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए।इजराइली युद्धक विमान गजा पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। इजराइली युद्धक विमानों ने सीरिया, लेबनान और इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को उत्तरी इजराइल में सैनिकों से कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है, ‘‘तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा। हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। इसके परिणाम उसके (हिज्बुल्ला) और लेबनान के लिए विनाशकारी होंगे।’’ इजराइल सेना के टैंक गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों के साथ मोर्चा संभाल चुके है। हमास को बर्बाद करने के लिए इजरायली सेना ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। खबरों के मुताबिक, अमेरिका इस युद्ध में खुले तौर पर इजरायल के साथ है। अमेरिकी सेना के कुछ घातक हथियार इसमें इजरायली सेना की मदद करेंगे। सुरंग बनाकर रहे रहे हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। इस प्लान को अंजाम देने के लिए एक स्ट्राइक फोर्स भी बनाई गई है।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
इजराइल ने सोमवार सुबह गाजा पर भीषण हवाई हमले किए। इसके अलावा इजराइली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान के कुछ ठिकानों पर भी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल ने गाजा में हमास और दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में लेबनान में हिज्बुल्ला कमांडर मारा गया।