Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : इजराइल का उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश ‘बेहद खतरनाक’- UN chief Antonio Guterres

Israel-Hamas War : इजराइल का उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश ‘बेहद खतरनाक’- UN chief Antonio Guterres

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी हमास (Palestinian terrorist Hamas) के बीच युद्ध जारी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने कहा कि इजराइल का उत्तरी गाजा (northern gaza) में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना ‘बेहद खतरनाक’ (‘Extremely dangerous’) और ‘कतई संभव नहीं’ (Absolutely not possible) है। उन्होंने कहा कि युद्ध के भी कुछ नियम होते हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

गाजा में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को गुरुवार को इजराइली सेना में उनके संपर्क अधिकारियों ने सूचना दी कि उत्तरी गाजा की तकरीबन 11 लाख आबादी को अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिणी हिस्से में चले जाना चाहिए। यह आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मियों (all United Nations personnel) और उन लोगों पर भी लागू होता है, जिन्होंने स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और क्लीनिक समेत संयुक्त राष्ट्र केंद्रों (united nation centers) में शरण ली हुई है।

खबरों के अनुसार,गुतारेस ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘घनी आबादी वाले युद्ध क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों का ऐसे स्थान पर जाना जहां न भोजन है, न पानी और न ही रहने की जगह और जहां पूर्ण नाकाबंदी है, अत्यधिक खतरनाक और कुछ मामलों में तो बिल्कुल भी संभव नहीं है।’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पश्चिम एशिया की स्थिति (situation in west asia) पर सुरक्षा परिषद (security Council ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाने से पहले ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि हवाई हमलों के कुछ दिन बाद इजरायली रक्षा बलों ने गाजा और उसके आसपास के इलाकों में फलस्तीनियों को दक्षिणी क्षेत्र में जाने का आदेश दिया है।

दक्षिणी गाजा में भरे हुए हैं अस्पताल, मुर्दाघर भी भरे पड़े हैं
गहन चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि ‘दक्षिणी गाजा (‘Southern Gaza) में अस्पताल पहले ही भरे हुए हैं और वे उत्तरी गाजा के हजारों नए मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे।’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली ‘चरमराने के कगार’ पर है और ‘मुर्दाघर भी भरे पड़े हैं।’ गुतारेस ने बताया कि 11 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी पर रहते हुए हत्या कर दी गई है और पिछले कुछ दिन में स्वास्थ्य केंद्रों पर 34 हमले किए गए हैं। गाजा की स्थिति को खतरनाक बताते हुए गुतारेस ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जल संकट है और बिजली गुल है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि गत शनिवार को इजरायल पर हमास के ‘भयानक आतंकी हमलों’ में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों अन्य घायल हो गए।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : अल-कसम ब्रिगेड ने गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों को मारने का किया दावा
Advertisement