Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hamas War : इजरायल को सौंपी गई रिहा होने वाले बंधकों की दूसरी लिस्ट,रिहाई  प्रक्रिया की शुरुआत हुई

Israel Hamas War : इजरायल को सौंपी गई रिहा होने वाले बंधकों की दूसरी लिस्ट,रिहाई  प्रक्रिया की शुरुआत हुई

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब समझौते के तहत हमास बंधकों को रिहा कर रहा है। हमास ने बंधक बनाए गए 25 लोगों को शुक्रवार को रिहा कर दिया है। हमास द्वारा इजरायली बंधकों के पहले बैच को रिहा करने के बाद, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि राष्ट्र गाजा से सभी बंधकों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह “युद्ध के उद्देश्यों में से एक है।”खबरों के अनुसार, शनिवार को हमास द्वारा गाजा से छोड़े जाने वाले बंधकों की एक सूची इजरायल को सौंपी गई है। इजरायली पीएमओ ने कहा है कि वे इस सूची की समीक्षा कर रहे हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

कल हुई थी  रिहाई
अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत शुक्रवार को हमास की ओर से 25 बंधकों को रिहा किया गया जबकि 39 फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल की ओर से छोड़ा गया। गाजा से रिहा किये गए बंधकों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल ने रिपोर्ट में बताया कि हमास की कैद से आजाद बंधकों की शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक है, घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

युद्ध विराम के पहले दिन 150 ट्रक जरूरत का सामान लेकर गाजा पहुंचे हैं। इनमें एक फ्यूल ट्रक भी शामिल था। जंग के पहले गाजा में 500 ट्रक पहुंचते थे। खबरों के अनुसार, इन चारों दिन में इजरायल और हमास की तरफ से हमले नहीं किये जाएंगे। हर दिन ईंधन से भरे चार ट्रक और जरूरत का सामान लेकर 100 से ट्रक गाजा में प्रवेश करेंगे।

Advertisement