Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध के आज चार दिन हो गए हैं। चार दिन बाद भी दोनों तरफ से हमले किए जा रहे हैं। इजरायल लगातार हमास के ठीकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर रहा है। हमले में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के आसपास हमास के 1500 लड़ाकों के शव मिले हैं। इसके साथ ही इजरायल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, उसने गाजा सीमा को काफी हद तक सुरक्षित कर लिया है और आसपास के शहरों को खाली करा रहा है।
पढ़ें :- गाजा-लेबनान में फिर मौत का तांडव: इजरायली हमले में 50 बच्चों समेत 134 लोगों की मौत
रूस के राष्ट्रपति का बड़ा बयान
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीप पुतिन का बड़ा बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने कहा कि,’स्वतंत्र संप्रभु’ फलस्तीनी स्टेट का निर्माण एक ‘आवश्यकता’ है। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल-गाजा संघर्ष अमेरिकी मध्य पूर्व नीति की विफलता को दर्शाता है।
पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।