Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Israel-Hamas War: हमास ने एक बार फिर रॉकेट से किया हमला, इजरायली रक्षा मंत्री बोले- ‘गाजा चीफ याह्या सिनवार को मिटा देंगे’

Israel-Hamas War: हमास ने एक बार फिर रॉकेट से किया हमला, इजरायली रक्षा मंत्री बोले- ‘गाजा चीफ याह्या सिनवार को मिटा देंगे’

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel-Hamas War: हमास ने शनिवार रात सेंट्रल इजराइल (Central Israel) पर रॉकेट से कई हमले किए। जिसके बाद इजराइल के आयरन डोम (Iron Dome) ने मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर दिया। हालांकि, हमले में किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। वहीं, इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Israeli Defense Minister Yoav Gallant) ने कहा कि उनकी सेना हमास के गाजा चीफ याह्या सिनवार को मिटा देंगे।

पढ़ें :- पेजर और वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट से लेबनान में इजरायल का खौफ; मोबाइल फोन छूने से भी डर रहे लोग

रक्षा मंत्री गैलेंट (Defense Minister Galant) ने कहा कि इजराइली सेना (IDF) एक के बाद एक हमास के बटालियन को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि हमास (Hamas) की कोई सीमा नहीं है। 7 अक्टूबर को जो हुआ उससे ये पता चलता है कि हमास किसी भी हद तक जा सकता है। इसके लिए उसके नेता जिम्मेदार हैं। जब ये जंग खत्म होगी तब गाजा में कोई हमास नहीं होगा।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में हो रही इजराइली बमबारी (Israeli Bombing) से हर घंटे 15 लोगों की मौत हो रही है। इनमें 6 बच्चे हैं। 35 लोग घायल हो रहे हैं और 12 इमारतें तबाह हो रही हैं। इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइली आर्मी की 6 पोस्ट पर हमला किया है। इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

Advertisement