Israeli: इजरायल की सेना ने शुक्रवार तड़के लेबनान और गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला किए। ये रॉकेट हमले लेबनान से इज़रायल की तरफ दागे गए रॉकेट के जवाब में हुए । इज़रायल ने इसके लिए हमास को ज़िम्मेदार ठहराया है। इज़रायल ने कहा कि लेबनान से 34 रॉकेट दागे गए जिनमें से 25 को एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया।
पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया
दरअसल,इस सप्ताह यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर पुलिस के छापे के बाद तनाव था।
गाजा के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार विस्फोट हुए, क्योंकि इजरायल ने कहा कि उसके जेट विमानों ने हमास के सुरंगों और हथियारों के निर्माण और विकास स्थलों सहित 10 लक्ष्यों को निशाना बनाया, जो अवरुद्ध दक्षिणी तटीय पट्टी को नियंत्रित करता है।