Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Italy Banned ChatGPT: Italy ने ChatGPT पर लगाया बैन,  बताया ये कारण

Italy Banned ChatGPT: Italy ने ChatGPT पर लगाया बैन,  बताया ये कारण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Italy banned ChatGPT: कुछ समय से कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर बसह तेज हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने टेक की दुनिया पर अपना कब्जा जमाया है और इसका एक बड़ा श्रेय OpenAI के चैटबॉट ChatGPT को जाता है, जिसने AI को मुख्यधारा में ला दिया। अरबपति और Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ChatGPT को 40 वर्षों में सबसे क्रांतिकारी तकनीक कहा है।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

हालांकि दुनियाभर में ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस AI टेक को अब एक बड़ा झटका लगा है। ChatGPT को शुक्रवार को इटली में प्रतिबंधित कर दिया गया। यह पहला उदाहरण है जब किसी सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल (artificial intelligence tools)को ब्लॉक किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के डेटा संरक्षण प्राधिकरण (data protection authority) ने चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई पर अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, इतालवी प्राधिकरण ने कहा है कि नाबालिगों को अवैध सामग्री के संपर्क में आने से रोकने के लिए ChatGPT में आयु-सत्यापन प्रणाली (age verification system)नहीं है।

इसके साथ, गोपनीयता चिंताओं पर ChatGPT पर प्रतिबंध लगाने वाला इटली पहला देश बन गया है। जबकि चीन, रूस, उत्तर कोरिया और ईरान में OpenAI ने जानबूझकर फिलहाल खुद को बाहर रहने का फैसला किया है।

पढ़ें :- Gaza Ceasefire Agreement : इजरायल - हमास के बीच युद्ध विराम पर समझौता , लड़ाई रुक जाएगी
Advertisement