Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jabalpur News: निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत

Jabalpur News: निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jabalpur News:  मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य को शुरू किया गया।

पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 4 लोगों की जान चली गयी है। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के आग में झुलने की सूचना है। वहीं, इस आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग को बुझा रही हैं।

आग लगने से अस्‍पताल में अफरातफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा। कहा जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के जवान उसे काबू नहीं कर पा रहे थे। अस्पताल में बिजली का कनेक्शन काटा गया। जिसके बाद इस भयानक आग पर काबू पाई जा सकी है।

सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।‘

Advertisement