Jagdish Sonkar jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले (Jaunpur district) में निर्वाचन क्षेत्र- 369, मछलीशहर (अ.जा.) विधानसभा सीट (Machhlishahr constituency) से लगातार चौथी बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। जगदीश सोनकर (Jagdish Sonkar) समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी अनीता रावत (Anita Rawat) को 4179 वोटों से हराकर चौथी बार विधानसभा (Legislative Assembly) पहुंचे हैं।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
शिक्षा और जीवन शैली
जगदीश सोनकर (Jagdish Sonkar) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 14वीं, 15वीं, 16वीं और 17वीं विधानसभा (17th Legislative Assembly) के सदस्य हैं। जगदीश सोनकर (Jagdish Sonkar) का जन्म 1 सितंबर 1967 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले (Jaunpur district) के धनुपुर में दयाराम सोनकर (Dayaram Sonkar ) के घर हुआ था। उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya) से स्नातक किया। उन्होंने 23 मई 1986 को गीत सोनकर से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है। वह पेशे से एक कृषिविद और उद्योगपति हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- जगदीश सोनकर
निर्वाचन क्षेत्र – 369, मछलीशहर विधानसभा सीट जौनपुर,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. दयाराम सोनकर
जन्म तिथि- 01 सितम्बर, 1967
जन्म स्थान- ग्राम- धन्नूपुर (जौनपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (सोनकर)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 23 मई, 1986
पत्नी का नाम- गीता सोनकर
सन्तान- एक पुत्र
व्यवसाय- कृषि, उद्योग (कारखाना)
मुख्यावास ग्राम- धन्नूपुर, पोस्ट- सदर, जिला- जौनपुर
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
राजनीतिक योगदान
2002-2007 चौदहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2008-2010 सदस्य , अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा
विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2012-2017 राज्य मंत्री, भूमि विकास, जल संसाधन परती विकास विभाग
(अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित