Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jai Pratap Singh jeevan Parichay : जय प्रताप सिंह का बांसी में दौड़ रहा है विजय रथ, अब तक 7 बार ​बन चुके हैं विधायक

Jai Pratap Singh jeevan Parichay : जय प्रताप सिंह का बांसी में दौड़ रहा है विजय रथ, अब तक 7 बार ​बन चुके हैं विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jai Pratap Singh jeevan Parichay

Jai Pratap Singh jeevan Parichay : यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले (Siddharth Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 304, बांसी विधानसभा सीट (Constituency – 304, Bansi Assembly seat) से राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुंवर जय प्रताप सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 assembly elections) में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के लालजी यादव (lalji yadav) को 18942 वोट से हराकर सातवीं बार बीजेपी के विधायक निर्वाचित हुए। 68 साल के जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) यूपी सरकार में चिकित्सा, परिवार और शिशु कल्याण मंत्री हैं। इससे पहले वे करीब ढाई साल तक आबकारी मंत्री भी रहे हैं।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'

जय प्रताप सिंह का ऐसा रहा अब तक का सफर

इसके बाद इस सीट पर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh)  बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरे और साल 1989, 1991 के विधानसभा चुनाव में विजय पताका भी फहराई। 1991 में निर्दल उम्मीदवार के रूप में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए जय प्रताप सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। जय प्रताप सिंह 1993, 1996, 2002, 2012 और 2017 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। साल 2007 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर लालजी यादव (Lalji yadav) ने इस सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया। 1989 से 2017 के बीच आठ में से सात बार जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – जय प्रताप सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 304, बांसी विधानसभा सीट सिद्धार्थ नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- रूद्र प्रताप सिंह
जन्‍म तिथि –07 सितम्बर, 1953
जन्‍म स्थान- डुमरांव (बिहार)
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 23 जनवरी, 1983
पत्‍नी का नाम- बसुन्धरा कुमारी
सन्तान- दो पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास: राजमहल, पोस्ट- बांसी, जनपद-सिद्धार्थनगर

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

राजनीतिक योगदान

1989-1991 10वीं विधानसभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991-1993 11वीं विधानसभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1993-1996 12वीं विधानसभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
1994-1995 सदस्य, अधिष्ठाता मण्डल
1996-2002 13वीं विधानसभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
1997-1998 सदस्य, प्राक्कलन समिति
2002-2007 14 वीं विधानसभा के सदस्य पांचवी बार निर्वाचित
2002-2007 सदस्य, प्राक्कलन समिति
2012-2017 16वीं विधानसभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित
2012-2013 सदस्य लोक लेखा समिति
2013-2014 सदस्य सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
मार्च, 2017 17वीं विधानसभा के सदस्य सातवीं बार निर्वाचित
मार्च, 2017 चिकित्सा, परिवार और शिशु कल्याण मंत्री हैं। इससे पहले वे करीब ढाई साल तक आबकारी मंत्री भी रहे (योगी आदित्यनाथ मंत्रिमण्डल)

Advertisement