Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jai Shri Ram Song: आदिपुरुष का पहला गाना जय श्री राम रिलीज, 16 जून को फिल्म होगी रिलीज

Jai Shri Ram Song: आदिपुरुष का पहला गाना जय श्री राम रिलीज, 16 जून को फिल्म होगी रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jai Shri Ram Song: फिल्म आदिपुरुष से कुछ दिनो पहले पहला गाना जय श्री राम रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया और अब इस कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना राम सिया राम रिलीज कर दिया है। टी-सीरीज के आधिकारिक हैंडल ने सिंगल को सोशल मीडिया पर रिलीज किया, और इसमें कहा गया: आदिपुरुष की आत्मा राम सिया राम गाना रिलीज हो चुका है।

पढ़ें :- Prabhas injured: प्रभास को घुटने मे लगी चोट, फैंस से मांगी माफी कहा -मैं जल्द ही आपसे...

आदिपुरुष 16 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है। इसे सचेत और परम्परा टंडन ने गाया है। साथ ही इस गाने का संगीत भी सचेत टंडन और परंपरा टंडन की जोड़ी ने दिया है। गाने को फिल्म के लीड स्टार्स प्रभास और कृति पर फिल्माया गया है।

आदिपुरुष हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित है और टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। इसमें सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 15 जून को एस्केप फ्रॉम ट्रिबेका सेक्शन में ट्रिबेका फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए तैयार है और फिर 16 जून को रिलीज होगी।

पढ़ें :- Saif Ali Khan ने महाभारत को लेकर की खुलकर बात, कहा- थोड़ा आत्म-संयम...
Advertisement