गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत 1,500 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आयोजन में शामिल होने खुद सीएम योगी पहुंचे। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, सांसद रवि किशन भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी’, ‘बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया’ गाना गाया। सदर सांसद रवि किशन के गाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ठहाके मारकर हंसते रहे और काफी देर तक सीएम हंसते दिखे।
पढ़ें :- ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर CM योगी का तीखा पलटवार, बोले- यह 'मृत्यु' नहीं... 'मृत्युंजय' महाकुंभ है...
देखें सांसद के गाने ‘जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी’, ‘बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया’ पर ठहाका लगाते सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो…
जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी', 'बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया' रवि किशन ने मंच पर गाया गाना, ठहाके मारकर हंसते दिखे सीएम योगी , देखें Video pic.twitter.com/TaJy7RYzkk
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 22, 2023
पढ़ें :- UP Roadways 31 Conductors Suspend: यूपी रोडवेज की बड़ी कार्रवाई, किराया लेकर टिकट न देने वाले 31 कंडक्टर निलंबित