Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को उधमपुर में मिली बड़ी कामयाबी, 15 किलो IED बरामद

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को उधमपुर में मिली बड़ी कामयाबी, 15 किलो IED बरामद

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उधमपुर जिले (Udhampur District) के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों (Security Forces) को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED ) जैसा सामान बरामद किया है, जिसका वजन करीब 15 किलो बताया जा रहा है। हालांकि वस्तु के आईईडी (IED ) होने की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने बसंतगढ़ इलाके में बेलनाकार आकार में करीब 15 किलो वजनी आईईडी जैसी सामग्री, 300-400 ग्राम आरडीएक्स, सात 7.62 एमएम कारतूस, 5 डेटोनेटर, 1 कोडेड शीट, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी (Lashkar-e-Taiba) का एक लेटर पैड पेज बरामद करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

मामले के संबंध में बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन (Basantgarh Police Station) में एक्सप्लोसिव एक्ट (Explosive Act)और यूएपीए एक्ट (UAPA Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement