Jammu and Kashmir : दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला किया। आतंकी हमले सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान नाके पर चेकिंग कर रहे थे।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले में गोंगू क्रॉसिंग के पास सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) के एएसआई (ASI ) शहीद हो गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की ओर से बताया गया कि आतंकियों ने क्रॉसिंग के पास स्थित एक सेब के बागीचे से फायरिंग की। इस दौरान सीआरपीएफ (CRPF) के एएसआई विनोद कुमार (ASI Vinod Kumar) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि घायल विनोद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।