Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर: घाटी में छुपे आतंकियों का इस साल के अंत तक हो जायेगा सफाया, लेफ्टिनेंट जनरल ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर: घाटी में छुपे आतंकियों का इस साल के अंत तक हो जायेगा सफाया, लेफ्टिनेंट जनरल ने किया दावा

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें ढेर कर रही है। सुरक्षाबलों के इस अभियान से आतंकी बौखलाए हुए हैं। सेना ने आतंकियों के सरगनाओं की भी कमर तोड़ दी है। साथ ही अब पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ को भी बंद कर दिया है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

लिहाजा, आतंकी सेना की कार्रवाई से बौखला गए हैं। इस बीच चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने दावा किया अभी घाटी में करीब 200 आतंकी हैं। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक आतंकियों की संख्या में कमी हो जायेगी।

संघर्षविराम पर उन्होंने कहा कि संघर्षविराम केवल इसलिए हुआ है क्योंकि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि नियंत्रण रेखा पर हमारे लोग शांतिपूर्ण रहें और उनकी देखभाल की जाए। हर बार संघर्ष विराम के उल्लंघन में निशाने पर हमारे लोग रहे हैं।

 

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
Advertisement