कुपवाड़ा । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) ने शनिवार को क्रालपोरा कुपवाड़ा (Kralpora Kupwara) में कार्रवाई की है। इस दौरान पाकिस्तान (Pakistan) मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना बशीर अहमद पीर (Hizbul Mujahideen leader Bashir Ahmed Peer) की संपत्ति कुर्क की है। वह 15 साल से पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहा था। रावलपिंडी (Rawalpindi)में एक दुकान के बाहर अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी।
पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
एसएचओ और तहसीलदार क्रालपोरा के साथ एनआईए ( NIA) की एक टीम बाबरपोरा क्रालपोरा पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तहसील क्रालपोरा (Kralpora ) के एस्टेट बटपोरा में स्थित सर्वेक्षण संख्या 606, 619 और 620 के तहत 1.13 कनाल भूमि को गृह मंत्रालय के आदेश पर कुर्क किया गया है।
एनआईए ( NIA) ने पीर उर्फ इम्तियाज आलम के बागपोरा व पंजगाम इलाके में तीन कनाल से अधिक के दो प्लॉट को जब्त किया गया। बता दें कि इससे पहले एनआईए ( NIA) ने श्रीनगर में अल अमर सरगना मुश्ताक जरगर लटरम (Al Amar gangster Mushtaq Zargar Latram) तथा बारामुला में टीआरएफ हैंडलर बासित अहमद रेशी (TRF Handler Basit Ahmed Reshi in Baramulla) की संपत्ति को जब्त किया था।