Jammu-Kashmir: कश्मीर में बीते कुछ दिनों से गैर मुस्लिमों पर हमले बढ़ गए हैं। आतंकी हमलों के कारण केंद्र शासित प्रदेश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना हुआ है। आतंकी घटनाएं बढ़ने के कारण वहां से पलायन शुरू हो गया है।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
अध्यापक और कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों पर हुए हमलों के बाद से वहां पर लोगों में दहशत का माहौल है। लिहाजा, शिक्षकों समेत अन्य सरकारी कर्मचारी जम्मू लौट रहे हैं और कुछ ने घाटी से बाहर ट्रांसफर की मांग की है।
इसके अलावा कई तो सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं की वजह से काम पर ही नहीं आ रहे हैं। श्रीनगर में शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक सुशील शुक्रवार अचानक जम्मू लौट आए। उन्होंने कहा कि, हम कश्मीर से बाइक पर भागे हैं। श्रीनगर में एक सिख महिला प्रिंसिपल और एक कश्मीरी हिंदू शिक्षक की हत्या के बाद ऐसी स्थिति बनी है।