Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan Volcano : जापान के सकुराजिमा में फटा ज्वालामुखी, हाई लेवल का अलर्ट जारी

Japan Volcano : जापान के सकुराजिमा में फटा ज्वालामुखी, हाई लेवल का अलर्ट जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan Volcano : प्राकृतिक आपदाओं को झेलने वाले देश में जापान में ज्वालामुखी फट गया है। देश के कागोशिमा प्रान्त स्थित सकुराजिमा में ज्वालामुखी रविवार रात को बड़े विस्फोट के साथ फट गया। ज्वालामुखी फटने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। ज्वालामुखी विस्फोट ने 2.5 किलोमीटर की दूरी के आसपास बड़े ज्वालामुखीय चट्टानों को बाहर निकाल दिया। जापान के मौसम विभाग के मुताबिक, जवालामुखी में विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर हुआ है।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने पांचवें स्तर का अलर्ट जारी किया है, जोकि सबसे उच्चतम स्तर का अलर्ट है। विस्फोट के कारण क्षेत्र में कई किलोमीटर लंबी राख और जहरीली धुंए की एक चादर फ़ैल गई है। विस्फोट के बीच आस पास की आबादी को निकालने का कार्य जारी है।  सकुराजिमा ज्वालामुखी से नारंगी की लपटें व राख के गुबार को निकलते देखा जा सकता है।

Advertisement