Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ट्रेडिशनल अवतार में दिखी Jasmin Bhasin, फैंस बोले- हो गई क्या इंगेजमेंट?

ट्रेडिशनल अवतार में दिखी Jasmin Bhasin, फैंस बोले- हो गई क्या इंगेजमेंट?

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी कंटेस्टेंट रह चुकीं जैस्मिन भसीन लगातार अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों बटोरने में कामयाब रहती हैं। सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन एक के बाद एक अपना नया लुक शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

पढ़ें :- रणबीर औऱ आलिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई राहा, पैप्स को हैलो बोलकर किया फ्लाइंग किस, क्यूटनेस से लुट लिया दिल

हाल ही में जैस्मिन भसीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक तस्वीर साझा की है, जो उनके फैन्स को काफी रास आ रही है। इस फोटो पर बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली का भी कमेंट आया है।

जैस्मीन भसीन नीले रंग का डिजाइनर लहंगा पहना है, उनके कर्ली बाल और लाइट मेकअप उनके लुक्स को और भी ग्लैमरस बना रहा है। अब भले ही रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन में सुलह हुई हो या नहीं लेकिन रुबीना के खास दोस्त भी जैस्मीन का ये खूबसूरत अंदाज देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।


तस्वीर को साझा करते हुए जैस्मिन कैप्शन में लिखती हैं, ‘प्यार का इकरार दिल में हो मगर ,प्यार का इकरार दिल में हो मगर , कोई पूछे तो मुकरना चाहिए।’ इस तस्वीर पर निक्की तंबोली ने कमेंट कर उनकी तारीफ कर लिखा, ‘बहुत खूबसूरत’ वहीं एक यूजर ने लिखा, जैस्मिन भसीन सच में जैस्मिन लग रही है लेकिन तुम्हारा अलादीन कहां है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हो गई क्या इंगेजमेंट?’

Advertisement