कैराना। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Election) के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के बड़े नेता आज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घर घर संपर्क अभियान शुरू कर रहे हैं। उनके इस अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद लोगो से बड़ी अपील की है।
पढ़ें :- Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस युवाओं को हर महीने देगी 8500 रुपये, चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा
उन्होंने कू(Koo) करके लिखा कि ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट और मुसलमान कसम खाओ कि चुनाव में किसान , रोज़गार , मंहंगाई , विकास पे ही वोट देंगे। दिल्ली से लोग आ रहे है हिन्दू मुसलमान की बात करने लेकिन तुम अपने मुद्दों से भटकना नही , दिल्ली से आने वालों को करारा जवाब देना।’
बता दें कि शाह के दौरे को लेकर जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) कैराना आएंगे और कैराना के मोहल्ला गुंबद में मौजूद 70 साल पुरानी साधू स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग और अन्य व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।