Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Javed Akhtar ने महाराष्ट्र सरकार के बांधे तारीफ़ों के पुल, कहा- दूसरों को महाराष्ट्र से सीखना चाहिए

Javed Akhtar ने महाराष्ट्र सरकार के बांधे तारीफ़ों के पुल, कहा- दूसरों को महाराष्ट्र से सीखना चाहिए

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है। पिछले कई सप्ताह से लगातार साढ़े तीन लाख से अधिक नए केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो पिछले कुछ दिनों से बढ़कर 4 लाख से भी ज्यादा हो रहे हैं। अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की स्थिति सबसे गंभीर हैं, जहां कई हफ्तों से लगातार 50,000 से अधिक संक्रमित मरीज हर दिन आ रहे हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, महाराष्ट्र की ऐसी स्थिति के बाद भी जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र की तारीफ करते हुए कहा कि ‘दूसरों को महाराष्ट्र और BMC से सीखना चाहिए कि Covid-19 से कैसे लड़ा जाए।’

उनकी यह बात कई सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई, जिन्होंने महाराष्ट्र की गंभीर स्थिति पर जावेद अख्तर के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रियाएँ दी। दरअसल, गीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘मैं मानता हूँ कि दूसरों को महाराष्ट्र सरकार और बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से एक या दो सबक सीखने चाहिए जो कोविड के खतरे से पूरी क्षमता के साथ लड़ रहे हैं।’

उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महाराष्ट्र में संक्रमण की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए अपनी असहमति दर्ज कराई और जावेद अख्तर से सवाल किया कि जबकि महाराष्ट्र में संक्रमण और उससे हुई मौतें सबसे अधिक हैं, ऐसे में कोई महाराष्ट्र से क्या सीखा जाए? एक यूजर ने इसे ‘जोक ऑफ द डे’ बताया और जावेद अख्तर को अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दे डाली।

Advertisement