लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में रालोद (RLD)और सपा (SP) गठबंधन आज अंतिम मुहर लग सकता है। मिली जानकारी के अनुसार रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Choudhary) के मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से उनके आवास पर मुलाकात के बाद सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो जाएगा।
पढ़ें :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- देश के प्रत्येक हिंदू को माला व भाला साथ रखना चाहिए,हमें अपनी संस्कृति, परिवार की करना है रक्षा
बता दें कि यूपी के चुनावी रण में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के एक साथ मिलकर लड़ने की उम्मीदों को परवान देने की कवायद चल रही है। हालांकि दोनों दल गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है।
रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां अधिक से अधिक सीटें मांग रहा है, तो वहीं मध्य और पूर्वांचल की कुछ सीटों पर भी उसका दावा है। उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बहुत सी सीटों पर असहमत हैं। इसी के चलते सीटों के बंटवारे में देरी हो रही है। मंगलवार को जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के इसी मसले पर बात करने के लिए लखनऊ पहुंचने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि दोनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आवास पर इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। बता दें कि सपा और रालोद के बीच मथुरा, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर आदि की कई विधानसभा सीटों पर मंथन चल रहा है। दोनों ही दलों के इन सीटों पर अपने-अपने दावे हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार को इस गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है।