नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (RLD)अग्निपथ योजना (Agneepath scheme)के खिलाफ बुधवार को यूपी के शामली जिले में युवा पंचायत (Youth Panchayat) की। इस पंचायत को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Choudhary) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
इस दौरान रालोद अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पीएम मोदी (PM Modi)को लेकर विवादित टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा- खुद तो इन्होंने शादी करी नहीं या संभाली नहीं गई और तुम्हारी ये होने नहीं देंगे। यही नहीं बातों बातों में जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) आउट ऑफ कंट्रोल (Out of Control) हो गए और पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) की तुलना बिजार से कर दी। उन्होंने कहा बिजार होते हैं ना जंगल में जिन्हें कोई टेंशन नहीं होती। मगर हम और आप तो परिवार वाले हैं। हमें तो टेंशन होती है।
जयंत चौधरी (Jayant Choudhary)ने युवाओं से कहा कि जब आप रिश्ता मांगने जाएंगे तो क्या कहेंगे सेना में थे। अब रिटायर हो गए? कौन लड़की देगा? लड़की वाले कहेंगे अब फिर चार साल बाद आना जब नौकरी लग जाए। जयंत ने आगे कहा कि इनका बस चला तो आप कुवांरे ही रह जाओगे।
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने कहा कि ये कागजी शेर हैं। जब किसान 13 महीने रोड़ पर डट गए तो इन्हें मजबूरन कृषि कानून वापस लेना पड़ा। सरकार कह रह रही है कि हम इसे वापस नहीं लेंगे। संसद नहीं चल रहा था तो राष्ट्रपति से साइन कराकर सरकार कृषि कानून लाई थी, लेकिन किसान आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा।
उन्होंने फिर कहा कि ये कागजी शेर हैं। युवा खड़ा हो जाएगा तो ये टिक नहीं पाएंगे। अब समय आ गया है कि युवा आंदोलन करें और ये कानून वापस करवाएं। शामली, बागपत,सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जैसे कई इलाकों में रालोद अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) के खिलाफ युवा पंचायत (Youth Panchayat) का आयोजन कर रही है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा जमा हो रहे हैं।