Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jeep Electric Off Road Car : Jeep ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक ऑफ रोड कार , जानिए इस SUV कार के फीचर्स

Jeep Electric Off Road Car : Jeep ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक ऑफ रोड कार , जानिए इस SUV कार के फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jeep Electric Off Road Car : भारतीय एसयूवी कार निर्माता कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक ऑफ रोड कार लांच कर दिया है। इस कार का नाम जीप एवेंजर है और यह एक फुल इलेक्ट्रिक कार है। यह कार ऑन-ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए “सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास क्षमताओं” बाजार में उतरी है।

पढ़ें :- KTM 890 Adventure R bike : केटीएम 890 एड्वेंचर R बाइक भारत में हुई लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

जीप ने इस कार में eCMP प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।  इसकी मदद से इस कार को कई न्यू खूबियां पाने में आसानी हुई है। साथ ही इस कार कलर को भी आकर्षक कलर वेरियंट में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। साथ ही इसमें 54kWh है। Jeep Avenger में आइकॉनिक हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 18 इंच के एल्यूमिनियम व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement