Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त

Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

झांसी। झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Laxmi Bai Medical College) के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (SNICU) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे देश को झकझोर कर ​रख दिया है। इस घटना की जानकारी होने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) का दौरा करने के लिए निकल पड़े।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak)  के आगमन की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन 10 नवजातों की दर्दनाक मौत के बाद भी मंत्रीजी की अगवानी की रस्म निभाना नहीं भूला। तड़के करीब 3:00 बजे मेडिकल प्रशासन ने इमरजेंसी के पास डिप्टी सीएम के आने से पहले चूना छिड़कवाया। मेडिकल प्रशासन ने अस्पताल के पर्दे वगैरहा भी दुरुस्त कराए गए।

बच्चे जल गए, उससे कोई मतलब नहीं,  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के स्वागत में झांसी की सड़क पर चूना छिड़का जा रहा था : सुप्रिया श्रीनेत 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Srinet) ने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि बच्चे जल गए, उससे कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि BJP सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) के स्वागत के लिए झांसी की सड़क पर चूना छिड़का जा रहा था। उन्होंने कहा कि डिप्टी CM के आने से पहले अस्पताल की गंदगी भी साफ की गई। बच्चों के परिवार वाले बिलख रहे थे। इन लोगों ने संवेदनहीनता की हद कर दी है।

रोड पर चूना डालते हुए नजर आए कर्मचारी
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया जिसमें उनके स्वागत में कर्मचारी रोड पर चूना डालते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बात की जानकारी जब उपमुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College)  में हमारे पहुंचने से पहले कोई व्यक्ति सड़के के किनारे चूना डाल रहा है जो कि बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और जिलाअधिकारी से कहता हूं कि उस व्यक्ति को चिन्हित करें जिसने चूना डलवाया। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें हम इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां
Advertisement