Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jharkhand News: मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा…हेमंत सोरेन का विपक्ष पर जमकर निशाना

Jharkhand News: मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा…हेमंत सोरेन का विपक्ष पर जमकर निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jharkhand News: झारखंड में कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन सोमवार फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। अपने भाषण में उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, मैं आज इस सदन में चंपई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं। 31 जनवरी की काली रात रही। देश के लोकतंत्र में यह काली रात जुड़ी। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई। हेमंत सोरेन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, इस गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल था।

पढ़ें :- Raebareli News : स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रियंका गांधी ने किया स्वागत

उन्होंने कहा, यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं, जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका ये नहीं कर पा रहे हैं। ये सिर्फ देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना…अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाएं कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।

इसके साथ ही कहा, मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मा, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नज़र डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे। साथ ही कहा, मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं।

 

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम
Advertisement